सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लकड़ी पेंट करने का तरीका

Lakadi paint Karne Ka Tarika नई लकड़ी पेंट करने के लिए पहले ब्राउन पेपर से हल्की घिसाई करें और धूल गर्दा हटा दें इसके बाद लकड़ी प्राइमर लगाएं सूखने के लिए छोड़ दें अब व्हाइटिंग में पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें इसमें गट्टू पेंट या जो पेंट पेंटिंग के समय उपयोग होगा मटेरियल की मात्रा के अनुसार पेंट डालकर पेस्ट तैयार करें इस पुट्टी को लकड़ी के समस्त भाग पर लगाएं और वाटर पेपर से घिसाई करें धूल गर्दा हटा दें एक कोट लकड़ी प्राइमर लगाएं सूखने के बाद दो कोट पेंट लगाएं ध्यान दें एक कोट पेंट अच्छी तरह सूख जाने के बाद ही दूसरा कोट लगाएं

लोहा पेंट | लोहा प्राइमर

Loha paint | Loha primer नया लोहा की पेंटिंग यानी जिस पर अभी तक कोई पेंट नहीं लगा है लोहा पर पेंट लगाने से पहले प्राइमर की आवश्यकता होती है आइए लोहा की पेंटिंग शुरू करते हैं जो वेल्डिंग के समय खराब अवशेष चिपके हुए होते हैं उन्हें लोहा की सख्त वस्तु छीनी से वेल्डिंग के जोड़ पर हल्का ठोकने से खराब अवशेष बाहर निकल जाएगा ब्राउन पेपर से रगड़ने के बाद सभी धूल गरदा जंग इत्यादि अच्छे से साफ करें अब नया लोहा प्राइमर लगाने के लिए तैयार है लोहा प्राइमर   लोहा प्राइमर में तारपीन मिलाया जाता है ताकि प्राइमर का गाढ़ा पन कम हो जाए लोहा की पुताई आसानी से हो सके प्राइमर और तारपीन अच्छे से मिक्स होने के बाद ब्रश की मदद से लोहे पर लगाए प्राइमर एक कोट लगाया जाता है लोहा पेंट पेंट में तारपीन डाले और अच्छी तरह मिलाये उसके बाद ब्रश की मदद से एक कोट लगाये सूख जाने के बाद दूसरा कोट लगाये