Loha paint | Loha primer
नया लोहा की पेंटिंग यानी जिस पर अभी तक कोई पेंट नहीं लगा है लोहा पर पेंट लगाने से पहले प्राइमर की आवश्यकता होती है आइए लोहा की पेंटिंग शुरू करते हैं जो वेल्डिंग के समय खराब अवशेष चिपके हुए होते हैं उन्हें लोहा की सख्त वस्तु छीनी से वेल्डिंग के जोड़ पर हल्का ठोकने से खराब अवशेष बाहर निकल जाएगा ब्राउन पेपर से रगड़ने के बाद सभी धूल गरदा जंग इत्यादि अच्छे से साफ करें अब नया लोहा प्राइमर लगाने के लिए तैयार है
लोहा प्राइमर
लोहा प्राइमर में तारपीन मिलाया जाता है ताकि प्राइमर का गाढ़ा पन कम हो जाए लोहा की पुताई आसानी से हो सके प्राइमर और तारपीन अच्छे से मिक्स होने के बाद ब्रश की मदद से लोहे पर लगाए प्राइमर एक कोट लगाया जाता है
लोहा पेंट