Lakadi paint Karne Ka Tarika
नई लकड़ी पेंट करने के लिए पहले ब्राउन पेपर से हल्की घिसाई करें और धूल गर्दा हटा दें इसके बाद लकड़ी प्राइमर लगाएं सूखने के लिए छोड़ दें अब व्हाइटिंग में पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें इसमें गट्टू पेंट या जो पेंट पेंटिंग के समय उपयोग होगा मटेरियल की मात्रा के अनुसार पेंट डालकर पेस्ट तैयार करें इस पुट्टी को लकड़ी के समस्त भाग पर लगाएं और वाटर पेपर से घिसाई करें धूल गर्दा हटा दें एक कोट लकड़ी प्राइमर लगाएं सूखने के बाद दो कोट पेंट लगाएं ध्यान दें एक कोट पेंट अच्छी तरह सूख जाने के बाद ही दूसरा कोट लगाएं