वाइट सीमेंट लगाने के लिए आवश्यक सामग्री
- वाइट सीमेंट
- 80 नंबर ब्राउन पेपर
- ब्रश 4 इंच
- पत्ती 6 इंच या 8 इंच
White cement
वाइट सीमेंट नए प्लास्टर दीवाल पर लगाया जाता है सर्वप्रथम प्लास्टर के समय जो रोड़ी अवशेष दीवार पर चिपके हुए होते हैं उसे ब्राउन पेपर एवं पत्ती की मदद से रगड़ कर निकाल दे अगर दीवार पूरी तरह से सूखी हुई है पानी से तर करें अब दीवार में नमी के हिसाब से मोटा पतला वाइट सीमेंट नील मिलाकर घोल बनाएं और दीवार पर लगाए अगर वाइट सीमेंट पर दीवार को कुछ दिनों तक रखना चाहते हैं दो कोट लगाएं वर्तमान समय में कोई और पेंट करना चाहते हैं वाइट सीमेंट सिर्फ एक ही कोट लगाएं