नई दीवाल पेंटिंग करने का तरीका
आवश्यक सामग्री 1 ब्रश 2 वॉल पुट्टी 3 दो पत्ती4 ब्राउन पेपर 5 वाटर पेपर 6 रोलर 7 प्राइमर
8 पसन्द अनुसार पेन्ट
पेंटिंग करने की विधि -सर्वप्रथम ब्राउन पेपर से
नई दीवाल की अच्छी तरह घसाई करें जिससे
दीवाल में चिपकी हुई रोड़ी बहार आ जायेगी
अब वॉल पुट्टी बनाये और पत्ती की मदद से
दो कोट में लगभग 1 mm तक पुट्टी चढ़ाये
उसके बाद वॉटर पेपर से घसाई करे जिससे आप
की दिवाल पूरी तरह समतल हो जायेगी दीवाल में
चिपकी धूल को अच्छी तरह साफ करे
प्राइमर को बनाये अगर आप का प्राइमर वाटर वेश है
तो पानी मिलाये अगर प्राइमर आयल वेश है आयल
(तारपीन ) मिलाये
ब्रश की मदद से प्राइमर लगाये उसे रोलर की मदत से
मिलाये लगभग 8 से 9 घंटे सूखने दे प्राइमर हमेसा
एक कोट ही लगाये
पेंट को बनायें
अगर आप का पेन्ट वॉटर वेस है पानी मिलाकर बना ले
ब्रश की मदत से पेंट लगाये रोलर की मदद से मिलाये
एक कोट पेंट अच्छी तरह सुख जाने के बाद 8 से 9घंटे बाद
दूसरा कोट लगाये